श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के उपनगर हिरपुरा के जंगलों में शुक्रवार को सेना ने एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला. बता दें कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद सर्च अभियान में मिले आतंकी ठिकाने को सेना ने ध्वस्त कर दिया.
जम्मू-कश्मीर : शोपियां जिले में सेना की कार्रवाई, आतंकी ठिकाने ध्वस्त - आतंकी ठिकाने ध्वस्त
सेना के 62 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने सूचना के आधार पर हिरपुरा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर, जंगलों में मिले आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सेना ने आंतकियों के दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाले सामान भी बरामद किया है.
आतंकी ठिकाने ध्वस्त
बताया जा रहा है कि सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना की 62वीं रेजिमेंट ने हिरपुरा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान सेना को जंगलों में आतंकी ठिकाने मिले. जहां आतंकियों ने दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले सामान (बड़ी संख्या में) बरामद किये.