श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.
अवंतीपोरा पुलिस ने 50 आरआर और 110 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकवादियों को आश्रय देने वाले साथ ही रसद और अन्य सहायता प्रदान करने वाले एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आतंकी यहयोगी की पहचान कोनाबल पंपोर के रहने वाले जुनैद अल्ताफ के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, जुनैद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में था.
पढ़ें :-जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम, लश्कर का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी यहयोगी के पास से अवैध सामग्री बरामद की है. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू की गई है.
पुलिस ने कहा, पकड़े गए आतंकी संगठन लश्कर की सामग्री को उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया है. सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है.