श्रीनगरःजम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियानों में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. ताजा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा हुआ है. आतंकी को हथियार और गोला बारुद के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने कहा कि कुलगाम जिले के वारपोरा इलाके के रहने वाले शौकत अहमद तांतरी को बुधवार को कश्मीर जिल के काजीपोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया. तांतरी पुलिस रिकार्ड के अनुसार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था.