लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट का गठन तीन महीने के भीतर किया जाना था. तीन महीने का समय खत्म होने में अब महज दो हफ्ते ही रह गए हैं, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है.
ऐसे में कुछ सवाल उठने भी शुरू हुए थे कि संत समाज के बीच राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के गठन पर एकमत ना होना भी देरी का एक कारण हो सकता है.
खैर, इसी हफ्ते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संत समाज के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की एक बैठक भी हुई, जिसमें राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा हुई. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे.
ईटीवी भारत ने इस विषय पर विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव मिलिंद परांदे से बात की, जिन्होंने बताया कि संत समाज में कोई मतभेद नहीं है और अभी तीन माह का समय भी पूरा नहीं हुआ है.
परांदे ने भरोसा जताया कि चूंकि इस सरकार में कई ऐसे नेता और मंत्री मौजूद हैं, जो खुद राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं, ऐसे में समय से पहले ही ट्रस्ट का गठन हो जाएगा और जल्द से जल्द मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा.