दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आपातकाल पर बोले मिलिंद देवड़ा- चुनौतियों से बेहतर बनते हैं लोकतांत्रिक संगठन - इमरजेंसी को लेकर प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने इमरजेंसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आपातकाल याद दिलाता है कि जब लोकतंत्र की परीक्षा होती है, यह और मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है.

milind-deora-on-emergency
आपातकाल पर मिलिंद देवड़ा

By

Published : Jun 25, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 5:05 PM IST

मुंबई : कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने इमरजेंसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'आपातकाल हमें याद दिलाता है कि जब लोकतंत्र की परीक्षा होती है, यह और मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है.'

देवड़ा ने एक ट्वीट में कहा, 'यह बात राजनीतिक दलों पर भी लागू होती है. लोकतांत्रिक संगठन चुनौतियों के बाद और बेहतर बनते जाते हैं.'

आपातकाल पर मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र प्रगति में एक निरंतर कार्य होता है.' देवड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिबद्धता, बलिदान और ईमानदार आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता होती है.

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपातकाल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, 'आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था.'

पीएम मोदी ने कहा, 'उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा.'

यह भी पढ़ें- आपातकाल के 45 साल : स्वतंत्र भारत के सबसे विवादास्पद दौर पर एक नजर

Last Updated : Jun 25, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details