मुंबई : कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने इमरजेंसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'आपातकाल हमें याद दिलाता है कि जब लोकतंत्र की परीक्षा होती है, यह और मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है.'
देवड़ा ने एक ट्वीट में कहा, 'यह बात राजनीतिक दलों पर भी लागू होती है. लोकतांत्रिक संगठन चुनौतियों के बाद और बेहतर बनते जाते हैं.'
उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र प्रगति में एक निरंतर कार्य होता है.' देवड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिबद्धता, बलिदान और ईमानदार आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता होती है.