मुंबई: मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया. उन्होंने ट्वीट कर अपनी राय साझा की है. उनका मानना है कि दोनों नेताओं में ढेरों सारी संभावनाएं हैं, लिहाजा उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.
देवड़ा ने मीडिया से कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमति रखते हैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष युवा, सक्षम और चुनावी, प्रशासनिक तथा सांगठनिक क्षमताओं से लैस होना चाहिए और उसकी पूरे देश में अपील होनी चाहिए
उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ये सभी क्षमताएं हैं और वे संगठन को ताकत दे सकते हैं और विपक्ष में जोश भर सकते हैं.'
देवड़ा ने कहा, 'मैं स्पष्ट से खुद को दरकिनार कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी क्षमताओं को जानता हूं और मैं पार्टी के हित में किसी के साथ भी काम करने को तैयार हूं.'
उन्होंने कहा कि पायलट या सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका सार्वजनिक रूप से समर्थन करना चाहिए.
उनसे पूछा गया कि अगर पार्टी उन दोनों के अलावा किसी और का चयन अध्यक्ष पद पर कर ले तो इस पर देवड़ा ने कहा, 'अगर पार्टी सामूहिक रूप से किसी का चुनाव करती है तो मैं उसकी समझ का सम्मान करूंगा, लेकिन अगर पार्टी या जनता मेरे आकलन से असहमत है तो मुझे आश्चर्य होगा.'
नए अध्यक्ष को तय करने पर पार्टी में अस्पष्टता के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को उसे वोट देने वाले 13 करोड़ मतदाताओं के विश्वास का सम्मान करना चाहिए और निर्णायक कदम उठाने चाहिए.
उन्होंने कहा, 'यह उचित वक्त है कि हमें पार्टी के तौर पर हमारे नेतृत्व से सामूहिक रूप से अपील करनी चाहिए. मेरे विचार से, हमें काडर में जोश भरना चाहिए और फिर से मतदाताओं को आकर्षित करना चाहिए.'
देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में हो रही दे रही से पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है.