अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारयों के मुताबिक कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूंकप आया, हालांकि इससे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
इससे पहले सिक्किम के गंगटोक के पास शनिवार देर रात 12:06 बजे 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया था.
गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च के एक अधिकारी ने कहा कि 3.6 तीव्रता का भूकंप 8.18 बजे कच्छ के अंजार शहर से 12 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में दर्ज किया गया.