कांगड़ा : पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जालंधर और पालमपुर पशुपालन विभाग की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बीते हफ्ते पौंग डैम के पास सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई थी, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. .
पौंग बांध के पास पक्षियों की मौत के बाद सैंपल भोपाल भी भेजे गए थे, जिसका इंतजार किया जा रहा है. भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है.
पौंग डैम के पास अलर्ट
प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन की बैठक में कई अहम फैसले हुए, जिसके तहत पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे, चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले से ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगा हुआ है.