दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : प्लेन से रांची लाए गए लेह में फंसे मजदूर, सीएम हेमंत ने किया स्वागत - लेह में फंसे झारखंड के मजदूरों

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से किया जा रहा प्रयास लगातार असर दिखा रहा है. वे अपने लोगों को अलग-अलग राज्यों से वापस बुलाने का नेक काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में लेह से 60 मजदूरों को वापस रांची लाया गया है.

123
फोटो

By

Published : May 30, 2020, 12:41 PM IST

रांची: लेह में फंसे झारखंड के 60 प्रवासी मजदूरों को रांची लाया गया है. एयरपोर्ट से सभी मजदूरों को उनके जिले भेजे गए. वहीं मजदूरों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे. हेमंत ने मजदूरों से उनका हालचाल भी जाना.

लेह में फंसे प्रवासी मजदूर को लाने के लिए राज्य सरकार ने विमान की व्यवस्था की थी, जिसके बाद 60 मजदूरों को रांची लाया गया है. एयरपोर्ट से सभी मजदूरों को उनके जिले भेजे गए. शुक्रवार को विमान से आने वाले सभी लोग संथाल इलाके के रहने वाले हैं.

वीडियो-

बाहर में फंसे मजदूरों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे. हेमंत ने मजदूरों से उनका हालचाल भी जाना.

वीडियो-

लॉकडाउन में बड़ी संख्या में झारखंड के प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं.

लगातार मजदूरों को लाया भी जा रहा है, लेकिन कारगिल में बटालिक सेक्टर के लेह में फंसे झारखंड के मजदूरों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके घर वापसी विशेष विमान से होगी.

वीडियो देखें-

झारखंड सरकार की पहल पर लेह में फंसे 60 प्रवासी मजदूरों को रांची लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details