दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : घर वापसी के लिए एक हजार प्रवासी श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन - घर जाने को लेकर मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

तमीलनाडु में लॉकडाउन के दौरान फंसे विभिन्न राज्यों के प्रवासी मजदूरों ने अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास किया. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
प्रदर्शन करते मजदूर

By

Published : May 18, 2020, 4:08 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में काम की तलाश में आए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के एक हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों ने उन्हें गृहराज्य वापस भेजने के लिए पल्लवरम में विरोध प्रदर्शन किया.

लॉकडाउन के विस्तार के कारण, राज्य सरकारों को अन्य राज्य के श्रमिकों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके बाद अन्य राज्यों के श्रमिकों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से उनके गृहनगर भेजा जा रहा है.

इस बीच तमिलनाडु के नागलकेनी में पल्लवरम के पास एक निजी निर्माण कंपनी में काम करने वाले बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 1000 से अधिक श्रमिकों घर जाने के लिए लगातार राज्य पर दबाव बना रहे हैं.

पढ़ें-चक्रवात अम्फान : पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

प्रदर्शनकारियों के हाथ पोस्टर थे, जिसमें लिखा था- 'हम घर जाना चाहते हैं.' मौके पर आई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details