दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत में प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प - पुलिस के साथ झड़प

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने के लिए परेशान हैं. ऐसे में सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए यह श्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में अपने गृह राज्य भेजे जाने की मांग कर रहे सैकड़ों गुस्साए प्रवासी मजदूरों की शनिवार को गुजरात में सूरत जिले के मोरा गांव में पुलिस से झड़प हो गई.

migrant-workers-clash-with-police-in-surat
सूरत में प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

By

Published : May 9, 2020, 3:36 PM IST

Updated : May 9, 2020, 4:18 PM IST

सूरत : अपने गृह राज्य भेजे जाने की मांग कर रहे सैकड़ों गुस्साए प्रवासी मजदूरों की शनिवार को गुजरात में सूरत जिले के मोरा गांव में पुलिस से झड़प हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि हजीरा औद्योगिक शहर के समीप मोरा गांव में सैकड़ों मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. उन्होंने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया. इसके बाद 40 से अधिक मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया.

मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मांग की कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था करे.

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर मजदूर हजीरा में औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं और मोरा गांव में रहते हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Last Updated : May 9, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details