दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : कोरोना संक्रमित युवक ठीक होने के बाद दोबारा पॉजिटिव पाया गया

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक युवक को कोराना वायरस ने दोबारा अपनी चपेट में ले लिया है. दोबारा पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. प्रशासन ने भी गंभीरता दिखाते हुए गांव के तीन टोले को सील कर 13 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.

migrant-worker-reinfected-by-coronavirus-in-giridih-jharkhand
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jun 13, 2020, 7:18 PM IST

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में बगोदर में कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट चौकाने वाली आई है. कोरोना संक्रमित युवक ठीक होने के बाद दोबारा पॉजिटिव पाया गया. उसके पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए गांव को सील कर दिया है और 13 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. युवक को गिरिडीह कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना वायरस की चपेट में दोबारा आया युवक
बगोदर प्रखंड के माहुरी गांव के एक युवक को कोराना वायरस ने दोबारा अपनी चपेट में ले लिया है. दोबारा पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. प्रशासन ने भी गंभीरता दिखाते हुए गांव के तीन टोले को सील कर 13 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. गांव में पुलिस के साथ दंडाधिकारी को तैनात कर दिया है. ग्रामीणों को गांव से बाहर और बाहरी लोगों को गांव के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा : युवती अपहरण मामले में नया मोड़, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

दोबारा जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

युवक के दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह गांव पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स दिए. एसडीएम राम कुमार मंडल ने बताया कि दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को लिवर से संबंधित बीमारी है. बीमारी के इलाज के लिए वह मेडिका अस्पताल गया था, जहां उसका स्वैब लेने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज की बात कही गई थी. इसी बीच उसका रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है.

13 मई को मुंबई से आया था युवक
कोरोना संक्रमित युवक बगोदर के माहुरी गांव का रहने वाला है और 13 मई को मुंबई से गांव पहुंचा था. उसका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे 21 मई को रिम्स में भर्ती किया गया था. वहां इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया था. घर आने के बाद वह होम क्वॉरेंटाइन में रहा. दोबारा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके परिवार के 13 लोगों को जांच के लिए स्वैब लिया गया और सभी को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक युवक मुंबई में कृत्रिम दांत बनाने का काम करता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details