भोपाल : लॉकडाउन के चलते अपने घर लौट रहे मजदूरों की बेहद मार्मिक तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य मध्य प्रदेश के बालाघाट में देखने को मिला. एक मजबूर पिता 800 किमी दूर से अपनी नन्ही बेटी और गर्भवती पत्नी को हाथ से बनी गाड़ी पर खींचकर लाता दिखा. रामू नाम के मजदूर ने बताया कि वह हैदराबाद से पैदल चलकर आ रहा है, कुंडेमोहगांव का रहने वाला है. इस दौरान उसे रास्ते में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली.
हैदराबाद में रामू को जब काम मिलना बंद हो गया तो वापसी के लिए उसने कई लोगों से मिन्नतें कीं. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दूर तक तो रामू अपनी दो साल की बेटी को गोद में उठाकर चलता रहा और उसकी गर्भवती पत्नी सामान उठाए चलती रही. लेकिन जब दोनों थक गए तो उसने एक गाड़ी बनाई और उसपर अपनी पत्नी और बेटी को बिठाकर खीचते हुए 800 किलोमीटर का सफर 17 दिन में तय करके बालाघाट पहुंचा.