पालघर : मुंबई महानगर क्षेत्र में काम करने वाले गुजरात और राजस्थान के तीन हजार से अधिक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक गांव में फंस गए क्योंकि लॉकडाउन की वजह से राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई, बोइसर, विरार, वाशी और आसपास के अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले ये लोग लॉकडाउन के बाद उद्योग-धंधों में काम रुक जाने के कारण अपने पैतृक स्थलों की ओर पैदल ही चल पड़े थे. लेकिन ये शुक्रवार को पालघर की तलासरी तालुका के अचाड गांव में फंस गए.
उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस अधिकारियों के अथक प्रयासों के बाद ये लोग अंतत: मुंबई महानगर क्षेत्र में अपने-अपने स्थानों पर लौट गए.
तलासरी थाने के निरीक्षक अजय वासवे ने कहा, 'वर्तमान में मुंबई और आसपास काम करने वाले लगभग तीन हजार प्रवासी मजदूर शुक्रवार को अपने पैतृक स्थलों की ओर पैदल ही लौटने लगे थे. लेकिन महाराष्ट्र-गुजरात सीमा सील कर दी गई है, इसलिए वे पड़ोसी राज्य में प्रवेश नहीं कर सके.'