दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना का मिग 21 प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित - mig 21 crash

ग्वालियर एयर बेस के पास भारतीय वायु सेना का मिग -21 फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित है. वायुसेना ने हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिए हैं.

क्रैश हुआ मिग-21

By

Published : Sep 25, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:11 PM IST

भोपालः मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.

आधिकारियों ने बताया कि विमान नियमित मिशन पर था और यह सुबह 10 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसमें एक ग्रुप कैप्टन और स्कवाड्रन लीडर सवार थे.

क्रैश हुआ मिग-21

हादसे की जानकारी मिलते ही वायुसेना के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गांव वालों को मलबे से दूर रहने के लिए कहा गया है. जिस इलाके में ये विमान क्रैश हुआ है वहां भारी बारिश के चलते कीचड़ भरा हुआ है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को वहां तक पहुंचने में परेशानी हो रही है.

पढ़ेंःमिग-21 में फिर विंग कमांडर अभिनंदन ने भरी उड़ान

सूत्रों ने बताया किआईएएफ ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details