नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब देश के छात्र-छात्राएं भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं और सरकार को उपाय सुझा सकते हैं. मानव संसाधन मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एक ऑनलाइन प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इस प्रतियोगिता का नाम 'समाधान' दिया गया है.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं ऐसे उपायों की खोज करेंगे, जो कि सरकारी एजेंसियों, स्वास्थ्य सेवाओं, अस्पतालों एवं अन्य सेवाओं को असमय आई चुनौतियों का त्वरित समाधान उपलब्ध करा सके. इसके अलावा 'समाधान' प्रतियोगिता के द्वारा नागरिकों को जागरूक बनाने का, किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित करने का, किसी भी संकट को रोकने का और लोगों को आजीविका दिलवाने में मदद करने का काम भी किया जाएगा.
'समाधान' प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं और फैकल्टी के लोगों को नए प्रयोग और नई खोज के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. बस उन्हें अपने खोज या परीक्षण करने के लिए एक मजबूत आधार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.