दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जामिया और एमएमयू के हालात पर एचआरडी मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी - citizenship amendment act

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन पर काबू पने के लिए पुलिस ने जामिया और एएमयू  में बल का प्रयोग किया. पुलिस की कार्रवाई के बाद हालात और खराब हो गए. इसी संदर्भ में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की. पढे़ं पूरी खबर...

protest against caa
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 17, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से उनके परिसरों में हुए हिंसक घटनाक्रम पर मंगलवार को रिपोर्ट मांगी और उनसे शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा.

दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति मंगलवार को एचआरडी मंत्रालय गए और उन्होंने तथ्य पेश किए.

एक सूत्र ने बताया, 'दोनों कुलपति मंत्रालय गए थे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. दोनों परिसरों में अब स्थिति सामान्य है और हॉस्टल में रह रहे अधिकतर छात्र घर चले गए हैं क्योंकि अवकाश की घोषणा कर दी गई है. जनवरी में विश्वविद्यालयों के खुलने पर लंबित परीक्षा के नये कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.'

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने एचआरडी मंत्रालय को सूचित किया कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने जामिया के पुस्तकालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया.

पढ़ें-CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन

पुलिस रविवार को जामिया और एएमयू के परिसरों में घुसी और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग किया.
सूत्र ने कहा, 'एचआरडी मंत्रालय से इस सबंध में अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है.'

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जामिया और एएमयू को छोड़कर 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण हैं और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जा रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि देश में 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और केवल कुछ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details