दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईआरएफ रैंकिंग : आईआईटी मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू शीर्ष संस्थानों में शामिल - एनआईआरएफ रैंकिंग

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 12, 2020, 1:57 AM IST

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग सूची जारी की है. ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास देश वे सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में चयनित हुआ है. वहीं आईआईएससी बेंगलुरु को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में इस सूची में स्थान मिला है.

विश्वविद्यालयों में जेएनयू दूसरे और बीएचयू को तीसरे स्थान पर जगह मिली है तो इंजीनियरिंग संस्थान में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुम्बई ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाई है.

देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान के रूप में आईआईएम अहमदाबाद ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस श्रेणी में आईआईएम बेंगलुरु दूसरे और आईआईएम कोलकाता तीसरे स्थान पर है.

साल 2015 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत की गई थी, जिसके अंतर्गत देश के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पहचान दी जाती है.

सब केटेगरी में मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर,लॉ,मैनेजमेंट और फर्मा के क्षेत्र में देश भर के 100 टॉप संस्थानों को इसके तहत रैंकिंग दी जाती है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित कमिटी कई तय मानकों के अनुसार सभी श्रेणियों में आने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों को अंक देती है जिसके अनुसार रैंकिंग तय की जाती है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने आज ऑनलाइन कार्यक्रम में इस वर्ष की एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा की. अलग- अलग श्रेणियों में कुल 100 संस्थानों को रैंक दिए गए हैं.

कॉलेज श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मिरांडा हाउस को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के रूप में पहला स्थान मिला है. वहीं डीयू के ही लेडी श्रीराम कॉलेज और हिन्दू कॉलेज ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह बनाई है.

मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली स्थित एम्स को पहला स्थान मिला है. PGIMER चंडीगढ़ को दूसरा और क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज को तीसरा स्थान मिला है.

लॉ के श्रेणी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी को पहले स्थान पर चयनित किया गया है. एनएलयू दिल्ली को दूसरा स्थान और नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को तीसरा स्थान मिला है.

आर्किटेक्चर में आईआईटी खड़गपुर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है तो वहीं आईआईटी रुड़की दूसरे और एनआईटी कालीकट तीसरे स्थान पर है.

फार्मेसी में जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है तो वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी फार्मेसी के लिये दूसरा सबसे अच्छा विश्वविद्यालय माना गया है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन मोहाली देश का तीसरा सबसे अच्छा संस्थान है. डेंटल कॉलेज की श्रेणी में मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस पहले स्थान पर है.

मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस दूसरे और डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ पुणे ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है.

गौरतलब है कि इस वर्ष पहली बार डेंटल कॉलेजों की भी रैंकिंग की गई है.

पढ़ें-आईआईटी हैदराबाद ने विकसित की कोरोना जांच किट, 20 मिनट में आएंगे नतीजे

एनआईआईएफ रैंकिंग को ऑनलाइन कांफ्रेंस के माध्यम से जारी करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में 45 हजार डिग्री कॉलेज, 1000 विश्वविद्यालय और 1500 टॉप इंस्टिट्यूट हैं और सभी संस्थानों को इस रैंकिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिये.

उन्होंने कहा कि मैं यूजीसी चेयरमैन से आग्रह करता हूं कि अगले वर्ष से सभी विश्वविद्यालयों को एनआरआईएफ रैंकिंग प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य किया जाए.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने रैंकिंग प्रक्रिया को आवश्यक कार्य बताते हुए कहा कि 2015 में शुरुआत होने के बाद एनआईआईएफ ने लगातार निष्पक्ष रूप से कार्य किया है और सभी संस्थानों को इनके काम पर विश्वाश है.

रैंकिंग एक परीक्षा है और इस परीक्षा में हिस्सा लेने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. रैंकिंग होने से छात्रों और अभिभावकों को अपने लिये शिक्षण संस्थान चुनने में सुविधा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details