दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्रों के साथ संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें JNU वीसी : MHRD

etvbharat
शिक्षा मंत्री निशंक और जेएनयू वीसी एम जगदीश

By

Published : Jan 8, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:10 PM IST

17:29 January 08

जेएनयू हिंसा पर MHRD

नई दिल्ली : जेएनयू हिंसा पर शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि छात्रों के साथ अधिक संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द कैंपस में सामान्य स्थिति बहाल करे.

एमएचआरडी ने कहा कि जेएनयू एक प्रमुख विश्वविद्यालय है और इसका स्तर उसी तरह बनाए रखा जाना चाहिए.

इसी बीच सरकार के सूत्रों ने कहा है कि जेएनयू में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोशों की पहचान के लिए पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस मामले को सुलझाने की कगार पर है.

इससे पहले, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति से मुलाकात की और विश्वविद्यालय परिसर में हालात सामान्य बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों का जायजा लिया.

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार और रेक्टर प्रोफेसर सतीश चंद्रा गरकोटी ने बुधवार सुबह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और परिसर की स्थिति की जानकारी दी .

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अस्थायी तौर पर परिसर को बंद करने का कोई सुझाव नहीं दिया है और परिसर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये सभी प्रयास किये जा रहे हैं .

मंत्रालय के अधिकारियों ने भी जोर दिया कि उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है और विश्वविद्यालय में छात्रों के लिये उपयुक्त माहौल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं .

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आज सुबह अमित खरे (सचिव एचआरडी) तथा जी सी होसूर (संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा) से मुलाकात की और उन्हें जेएनयू में सामान्य स्थिति बहाल करने के बारे में उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया.’’

कुमार ने कहा कि जो छात्र शीत सेमेस्टर में पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें सुविधा मुहैया कराने तथा अकादमिक कार्यो के लिये उपयुक्त माहौल बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं.

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इन्होंने :कुलपति ने: बताया कि विश्वविद्यालय में संचार एवं सूचना व्यवस्था की मरम्मत की गई है और अब वे काम कर रही हैं . शीत सत्र के लिये छात्रों के पंजीकरण कराने के लिये बिना किसी जुर्माने के तिथि को 12 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया गया है .

इसमें बताया गया है कि पंजीकरण की प्रक्रिया के तहत आनलाइन पंजीकरण के लिये 3300 छात्रों ने फीस जमा कर दी है . विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि वे परिसर में शांति बनाये रखें और किसी उकसावे में न आएं .

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था. बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था.

Last Updated : Jan 8, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details