दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिक्षक प्रशिक्षण योजना 'निष्ठा' की शुरुआत, 42 लाख शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें खासियत - train over 42 lakh teachers across India

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज देश की सबसे बड़ी शिक्षक प्रशिक्षण योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना का लक्ष्य छात्रों में किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान का सृजन करना है. निष्ठा नाम से शुरु की गई इस योजना से देशभर के 42 लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Aug 21, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने आज देश की सबसे बड़ी शिक्षक प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की है. नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हैडस एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट (NISHTHA) नाम से शुरू की गई इस योजना से देशभर के 42 लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की योजना है. इसमें कुल 33 हजार प्रशिक्षक अपना योगदान देंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज इस योजना की शुरुआत करते हुए इसे दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षक प्रशिक्षण योजना बताया.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से हुई बातचीत

इस योजना का लक्ष्य छात्रों में किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान का सृजन करना भी है. शिक्षकों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई नई चीजें बताई जाएंगी, जिससे वो छात्रों को रुचिकर और मनोरंजक अंदाज में ये बाते समझा पाएंगे.

पढ़ें:भारत विश्वगुरु रहा है और रहेगा, नवाचार और शोध पर ध्यान जरूरी : निशंक

इस कार्यक्रम में नेशनल काउन्सिल ऑफ एड्युकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (NCERT), राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्‍वविद्यालय (NIEPA), केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और कई गैर सरकारी संस्थाएं भी शामिल होंगी, जिनके सहयोग से इसे देशभर में कार्यान्वित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details