दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल की ब्रिटिश नागरिकता पर MHA ने जारी किया नोटिस - सुब्रमण्यन स्वामी

सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस भेजा है. इसके लिए मंत्रालय ने राहुल को 15 दिनों का समय दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 30, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर एक बार फिर से बवाल मच गया है. इसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने गांधी को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि राहुल जन्मजात भारतीय हैं.

MHA द्वारा राहुल को भेजा गया नोटिस.

भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र से राहुल की नागरिकता को लेकर शिकायत की थी. गौरतलब है कि पहले भी अमेठी से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे.

बता दें, गृह मंत्रालय ने भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी के खत के बाद राहुल को नोटिस जारी किया है. इस खत में स्वामी ने राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है. जिसके बाद मंत्रालय ने राहुल को 15 दिनों का समय देते हुए उनसे जवाब तलब किया है.

पढ़ें:केरल: आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा शख्स गिरफ्तार

बता दें, स्वामी ने गृह मंत्रालय में की गई अपनी शिकायत में दावा किया है कि 2003 में ब्रिटेन में एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन किया गया था और राहुल इसके निदेशक और सचिव थे.

स्वामी ने दावा किया कि कंपनी के 10-10-2005 और 31-10-2006 को फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि 19-06-1970 अंकित हैं और उनकी नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है.

उन्होंने कहा कि इसके बाद 17-02-2009 को कंपनी को बंद करने के समय भी राहुल की नागरिकता ब्रिटिश ही बताई गई थी.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने स्वामी द्वारा राहुल पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है. पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी जन्म से भारतीय हैं और कांग्रेस भाजपा सांसद के दावों को खारिज करती है.

कांग्रेस ने किया आरोपों को खारिज.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब कोई भी सांसद किसी मंत्रालय के पास शिकायत लेकर पहुंचता है तो उनके प्रश्नों पर कार्रवाई जरूर की जाती है. उन्होंने कहा कि ये कुछ बहुत बड़ा नहीं है बल्कि एक सामान्य प्रक्रिया है.

गृह मंत्री ने दी प्रतिक्रिया.
Last Updated : Apr 30, 2019, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details