नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षकदेवेंद्र सिंह के गिरफ्तार होने के बाद, प्रारंभिक पूछताछ की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है. देवेंद्र को शनिवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यात्रा करते समय दो आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया था.
सूत्रों ने कहा कि पूछताछ की रिपोर्ट रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की CID विंग ने तैयार किया है. सभी एजेंसियां सिंह से पूछताछ कर रही हैं.
इससे पहले दो आतंकवादियों को कथित तौर पर ले जाते समय गिरफ्तार किए गए पुलिस उपाधीक्षक पी दविंदर सिंह के आवास पर पुलिस ने सोमवार को फिर से छानबीन की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान देवेंद्र सिंह द्वारा कुछ खुलासे के बाद उनके इंदिरा नगर आवास पर छापेमारी की गयी. सिंह के आवास से किस तरह की चीजें बरामद की गयी हैं, इस बारे में अधिकारी ने बताने से मना कर दिया.