नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आने के बाद सरकार ने इसे आपदा घोषित कर दिया है. हालांकि कोरोना वायरस से मौत होने पर मुआवजे का प्रावधान वापस ले लिया है.
बता दें कि शनिवार को सरकार ने कोरोना वायरस से मौत होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देना का एलान किया था. इसके अलावा राहत कार्यों में शामिल लोगों भी मुआवजे के दायरे में रखा गया था.
यह मुआवजा राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाना था. हालांकि इस घोषणा के तीन घंटे बाद ही सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया.