दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय का सीएपीएफ को निर्देश- कोविड-19 से निबटने को रहें तैयार - 75 पृथक वार्ड

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेना के विभिन्न अंगों को कोविड-19 के प्रकोप से निबटने के लिए 75 पृथक वार्ड बनाने के लिए कहा है.

mha-asks-capf-to-fight-covid-19
गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ को कोविड 19 से निबटने के लिए दिशानिर्देश दिए

By

Published : Mar 9, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी संभावित आपातकालीन स्थितियों से निबटने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को पूरे भारत में 5,400 बेडेड संगरोध सुविधाओं को तैयार करने के लिए कहा है.

सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को कोविड-19 के प्रकोप से निबटने के लिए 75 पृथक वार्ड बनाने के लिए कहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले से ही कोविड-19 के लिए सावधानियों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है.

सूत्रों ने कहा कि एमएचए ने इन सीएपीएफ से सीमावर्ती क्षेत्रों सहित 37 स्थानों में संगरोध सुविधा बनाने के लिए कहा है.

अधिकारियों ने कहा कि इन स्थानों पर 75 पृथक वार्डों की स्थापना की जरूरत है.

पढ़ें :भारत में बढ़ रहा कोरोना संकट, 43 हुई संक्रमित रोगियों की संख्या

अधिकारियों ने आगे कहा कि इन सभी बलों को कोविड-19 के खिलाफ अपने जवानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि भारत की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों को किसी भी विदेशी के साथ व्यवहार करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details