दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घाटी में प्लेन से सफर करेंगे अर्धसैनिक बलों के जवान - #KashmirTerrorAttack

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों को हवाई सुविधा देने की मांग की गई थी, जिसे गृह मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है.

etv bharat

By

Published : Feb 26, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में तैनात सीआरपीएफ और अन्य अद्धसैनिक बलों के जवान छुट्टी पर जाने के लिए और छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटते वक्त अब वाणिज्यिक उड़ानों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया जिसमें यह जानकारी दी गई है.

आदेश में कहा गया है, ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सभी कर्मियों के लिए दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू सेक्टर पर हवाई यात्रा की मंजूरी दी गई है.’

इसमें कहा गया है कि इस निर्णय से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक रैंक के लगभग 7.8 लाख उन अर्धसैनिक कर्मियों को तुरंत लाभ होगा जो पहले इसके पात्र नहीं थे.

बयान में कहा गया, ‘इसमें ड्यूटी पर यात्रा या छुट्टी पर जाने की यात्रा शामिल है, यानी जम्मू कश्मीर से घर आने और लौटने के दौरान.’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में गत 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में जवान और उप अधिकारी रैंक के सुरक्षा बल शहीद हुए थे और अब इस रैंक के जवान वाणिज्यिक उड़ानों की टिकटों को बुक करा सकेंगे और अपने संगठन या बल से भुगतान का दावा कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details