नई दिल्ली : विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार ने विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को वापस उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए. नए आदेश में कहा गया है कि उन्हें विशेष ट्रेनों से वापस लाया जाएगा.
रेलवे ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यह फैसला किया गया है कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए आज मजदूर दिवस से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
जानकारी के मुताबिक आज लिंगमपल्ली से हटिया, अलूवा से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया के लिए ट्रेनें चलेंगी. पहली ऐसी ट्रेन शुक्रवार सुबह 4:50 बजे हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना हुई जिसमें 1,200 यात्री हैं.