दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामले की जांच करेगी एनआईए, गृह मंत्रालय ने दी अनुमति - केरल सोना तस्करी मामला

गृह मंत्रालय ने केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित सोना तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को छानबीन करने की गुरुवार को इजाजत दे दी.

केरल सोना
केरल सोना

By

Published : Jul 9, 2020, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित सोना तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को छानबीन करने की गुरुवार को इजाजत दे दी.

अधिकारियों ने बताया कि जांच की इजाजत दे दी गयी है क्योंकि 'इस घटना का राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.'

इस फैसले से एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की राजधानी के हवाई अड्डे पर 'राजनयिक सामान' से करोड़ों रुपये के सोने की जब्ती की 'प्रभावी जांच के लिए दखल' की मांग की थी.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'गृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा से संबंधित सोना तस्करी मामले में जांच की अनुमति दे दी है क्योंकि संगठित तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.'

खाड़ी से हाल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो द्वारा लाए गए 'राजनयिक के सामान' से 30 किलोग्राम सोना की जब्ती की गयी.

सीमा शुल्क विभाग ने कहा है कि उसे संदेह है कि तस्करी के गिरोह ने राजनयिक छूट प्राप्त एक व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग किया है.

यह भी पढ़ें-केरल सोना तस्करी मामला : विपक्ष ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक महिला समेत दो लोग वांछित हैं. दोनों संदिग्ध फरार हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details