मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विधान भवन के परिसर में स्थित कैंटीन में उसे परोसे गये शाकाहारी भोजन में चिकन के टुकड़े मिले.
शाकाहारी भोजन में मिले चिकन के टुकड़े. सरकारी कर्मचारी, पत्रकार और नेता अक्सर कैंटीन में खाना खाते हैं क्योंकि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बच्चों की लगातार मौत, कांग्रेस ने बताया राष्ट्रीय आपदा, कहा- दोनों सरकारें जवाबदेह
सहकारी विभाग में विशेष ऑडिटर महेश लखे द्वारा विधान भवन सचिव को दी शिकायत के अनुसार, उनका उपवास था और उन्होंने शाकाहारी भोजन परोसे जाने के लिए कहा था.
लखे ने दावा किया कि उन्हें शाकाहारी भोजन में चिकन के टुकड़े मिले थे.