दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की 104वीं जयंती, पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि - भारत रत्न एमजीआर

1917 में जन्म के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता बना एमजी रामचंद्रन ने 10 वर्षों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया. सक्रिय राजनीति में आकर सफलता हासिल करने वाले एम जी रामचन्द्रन की जयंती पर आज पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम के अलावा कई अन्य हस्तियों ने भी एमजीआर को नमन किया.

एमजी रामचंद्रन की जयंती
एमजी रामचंद्रन की जयंती

By

Published : Jan 17, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमजी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. अन्नाद्रमुक के संस्थापक व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (एमजीआर के नाम से लोकप्रिय) को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने एमजीआर के गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तीकरण के प्रयासों की सराहना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एमजीआर की जयंती पर ट्वीट किया, 'भारत रत्न एमजीआर अनेक लोगों के दिलों में रहते हैं. चाहे वह फिल्मी दुनिया हो या राजनीति उनका सभी सम्मान करते हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमजी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए और उनका जोर महिला सशक्तीकरण पर था. एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.'

फिल्मों से जुड़ी भारत सरकार की इकाई नेशनल फिल्म आर्काइव्स ऑफ इंडिया (एनएफएआई) ने भी एमजीआर के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक वीडियो ट्वीट कर एमजी रामचंद्रन को याद किया.

गौरतलब है कि एमजीआर तमिलनाडु के करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे. एमजीआर का 1987 में निधन हो गया था और अंतिम समय तक वह मुख्यमंत्री पद पर रहे. उनके निधन के बाद भारत सरकार ने 1988 में रामचंद्रन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था.

एमजीआर का जन्म 1917 में हुआ था और वह तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थे. उन्होंने वर्ष 1972 में अपनी पार्टी बनाई थी.

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details