नई दिल्ली : जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली, बेंगलुरु सहित जयपुर मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राजस्थान मेट्रो प्रशासन ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर जयपुर मेट्रो रेल सेवाएं 22 मार्च को बंद रहेंगी.
कर्नाटक मेट्रो प्रशासन ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर बेंगलुरु मेट्रो ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, '22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली मेट्रों ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.'
विज्ञप्ति ने कहा, 'इस कदम का उद्देश्य लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रोत्साहित करना है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है.'
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूरे देश से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ' संकल्प और संयम' का आह्वान किया और रविवार को जनता कर्फ्यू रखने की अपील की.
कोरोना : कनिका की पार्टी से लौटे दुष्यंत सिंह के संपर्क में आए 96 सांसद भयभीत
अपने 30 मिनट के संबोधन के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे को रेखांकित करते हुए लोगों को घर में ही रहने और यथासंभव घर से ही काम करने को कहा. मोदी ने कहा कि दुनिया ने अबतक ऐसा संकट नहीं देखा था.