दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के 27 शहरों में जल्द मिलेगी मेट्रो सेवा, शहरी क्षेत्रों का होगा विकास

भारत के 27 शहरों में आने वाले दिनों में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. मेट्रो रेल कनेक्टिविटी देश में अच्छी हो जाएगी. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत की केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा से विशेष बातचीत.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

By

Published : Apr 30, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में भारत के 27 शहरों में मेट्रो रेल कनेक्टिविटी होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोग डिजिटल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम से नई दिल्ली से मेरठ तक महज 49 मिनट में 82 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा कुछ अहम बाते बताई. उन्होंने सोमवार को कहा कि मेट्रो से दिल्ली-मेरठ की 82 किलोमीटर की दूरी 49 मिनट में तय की जा सकेगी. इस दौरान सिर्फ 16 स्टेशनों पर ही मेट्रो रेल रुकेगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

इस दौरान मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरूआत हो चुकी है. इससे जुड़े काम पूरे किए जा रहे हैं.

इसके साथ ही इस बातचीत के दौरान मिश्रा ने मंत्रालय के पांच साल की उपलब्धियां भी गिनाई. साथ ही उन्होंने बताया की मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान में भी बड़ा योगदान दिया है.

मिश्रा आगे बताते हैं 'पूरे भारत में 23 राज्यों को पहले ही खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है. 65 लाख के अनुमानित आंकड़े के मुकाबले 63 लाख व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है. कचरा संग्रह और सिंचाई भी तेजी से हुई है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 400 मेटरो रेल लाइन को बीते पांच सालों में बिछाया गया है. इसमे से लगभग 657 किलोमीटर में फैली हुई मेट्रो रेल लाईन सुचारू रूप से काम कर रही हैं.

साथ ही मिश्रा कहते हैं कि 800 किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन अभी बनाई जा रही हैं, जो कि जल्द ही बन के तैयार हो जाएंगी. आने वाले दिनों में देश के 27 शहरों में मेंट्रों कनेक्टिविटी हो जाएगी.

ETV भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा.

दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उनका मंत्रालय भारत के शहरी क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए एक राष्ट्रीय शहरी नीति फ्रेमवर्क (NUPF) तैयार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 'आज का विपक्ष गाली-गलौज करता है...डर गईं प्रियंका वाड्रा'

NUPF की रूपरेखा और भारत में शहरी नियोजन के भविष्य के लिए एकीकृत और सुसंगत दृष्टिकोण है.

मिश्रा आगे कहते हैं, 'इस नीति के साथ सभी राज्यों को विचार और रूपरेखा दी जाएगी कि कैसे अपने शहरी क्षेत्र का विकास किया जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details