दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक, तेलंगाना में मिले संकेत - TRS

तेलंगाना में हाल ही में कांग्रेस के 12 विधायक सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) में शामिल हो गए थे. इससे पार्टी के विधायकों की संख्या घटकर छह हो गई है. इसी बीच एक और विधायक ने भाजपा में जाने के संकेत दिए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

तेलंगाना में कांग्रेस विधायक राजगोपाल रेड्डी

By

Published : Jun 16, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 6:01 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है. पार्टी के एक विधायक ने भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं.कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई है. उन्होंने कहा है किकांग्रेस पार्टी TRS का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है.

राजगोपाल रेड्डी ने कहा 'कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मुश्किल में है. देश भाजपा के तहत विकास करेगा.'

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजगोपाल रेड्डी

उन्होंने कहा कि 'युवा भाजपा के साथ हैं. पार्टी केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) का मुकाबला करने के लिए एक विकल्प है.' साथ ही रेड्डी ने कहा कि देश के हित को दिमाग में रखना चाहिए.

पढ़ें:पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही कांग्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया

बकौल रेड्डी कांग्रेस के पास प्रभावी नेतृत्व नहीं है और पार्टी सही तथा वक्त पर फैसले नहीं कर पा रही है. हालांकि उन जैसे लोग TRS से लड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि राजगोपाल रेड्डी नलगोंडा के पास मुनुगोडे विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं. उनके रूख के बाद कांग्रेस में संकट बढ़ सकता है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही 12 विधायकों के TRS में शामिल होने से संकट का सामना कर रही है. वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या सिर्फ छह रह गई है.

Last Updated : Jun 16, 2019, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details