दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें, बेटी के लिए 'मौत की भीख' क्यों मांग रही मां - इच्छा मृत्यु की मांग

आंध्र प्रदेश में एक परिवार की बेटी असाध्य बीमारी के चलते विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती है. अपनी बच्ची की तकलीफ बढ़ने पर उस बच्ची की मां ने राज्यपाल से बेटी के लिए इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. जानें क्या है पूरा मामला...

मर्शी किलिंग

By

Published : Aug 31, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:03 AM IST

विजयवाड़ाः आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक मां द्वारा अपनी बेटी के लिए इच्छा मृत्यु मांगने का मामला सामने आया है. अपनी 20 वर्षीय बेटी की बीमारी के ठीक न होने के बाद उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया है. बच्ची की मां ने राज्यपाल से इच्छामृत्यु की मांग की है.

इच्छा मृत्यु की मांग

पीड़िता कृष्णा जिले के विजयवाड़ा शहर के सिंह नगर की रहने वाली हैं. यहां पर एक महिला ने अपनी बेटी की असाध्य बीमारी से परेशान होकर राज्यपाल को इच्छा मृत्यु (मर्शी किलिंग) के लिए पत्र लिखा है.

पढ़ेंः चिन्मयानंद मामला : कानून की छात्रा ने SC से कहा, नहीं जाना चाहती उत्तर प्रदेश

गौरतलब है कि महिला की बेटी विजयवाड़ा के सरकारी अस्पलात में भर्ती थी. परिवार के लोग डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे इलाज से असंतुष्ठ थे. महिला का कहना है कि डॉक्टरों ने बेटी का इलाज करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसकी बेटी एक असाध्य बीमारी से ग्रसित है. पीड़ित के माता-पिता अपनी बेटी की तकलीफ नहीं देख पा रहे थे. यही वजह है कि महिला ने अपनी बेटी की मर्शी किलिंग के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details