बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावि में एक अज्ञात व्यक्ति ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया था. जिससे महिला गर्भवती हो गई थी. महिला की खराब सेहत के कारण जन्म के बाद बच्चे की कुछ ही घंटों के भीतर मृत्यु हो गई.
यह घटना बेलगावि जिले के सवदत्ती के क्षेत्र की है. जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ नौ महीने पहले अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था. महिलाओं की स्थिति देखकर पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. पूछताछ में पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और वह गर्भवती हो गई थी.