अलवरः राजस्थान के रेणी थाना इलाके में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना थाना क्षेत्र के बेरवा मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां घर में घुसे एक युवक को बच्चा चुराने के शक में पीट दिया गया.
भीड़ ने देखा तो जमकर की पिटाई
आपको बता दें कि यह घटना भर्तहरि बाबा की पदयात्रा के दौरान घटी. एक युवक स्थानीय निवासी दिनेश बेरवा के घर में घुस गया. उसकी पत्नी की युवक पर नजर पड़ गई. इस पर उसने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ को देखकर युवक भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा.
बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने व्यक्ति को पीटा... इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने मारपीट करते हुए युवक का वीडियो बना लिया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
परिजनों ने युवक को मानसिक रूप से परेशान बताया
पिटाई के बाद लोगों ने युवक की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की. इसमें उसने अपना नाम अमन बताया. उसने कहा कि वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया. इस पर उन्होंने बताया कि वो 2 साल से घर से लापता है व मानसिक रूप से परेशान है.
चिकित्सकों ने किया मानसिक विक्षिप्त घोषित
परिजनों ने कहा कि वह भरतपुर में रहकर इलाज करा रहा है. वहीं चिकित्सकों ने उसे मानसिक विक्षिप्त घोषित किया है. बताया जा रहा है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता है. इसलिए परिजन उससे दूर रहते हैं.
पुलिस ने कहा कि परिजनों के आने पर युवक को उनके हवाले कर दिया जाएगा. हालांकि मारपीट करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.