दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : बेटे ने किया मां को जान से मारने का प्रयास, पुलिस ने बचाया - Mentally Deranged Son

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक बेटे ने अपनी मां को जान से मारने का प्रयास किया. बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने मामले को संभालते हुए मां की जान बचा ली है.

murder
murder

By

Published : Oct 1, 2020, 9:40 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा पुलिस ने प्रशंसनीय काम करते हुए एक मां को उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे से बचाया है. बेटे ने लोक सेवा भवन (राज्य सचिवालय) और विधानसभा परिसर से पहले सचिवालय मार्ग पर अपनी मां को जान से मारने का प्रयास किया.

विधानसभा के मानसून सत्र के चलते लोक सेवा भवन और आस-पास के क्षेत्र के चारों ओर पुलिस कर्मियों मौजूद थे. पुलिस ने स्थिति को धैर्यपूर्वक नियंत्रित किया और महिला को बचा लिया. भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दाश ने बताया कि मां-बेटे नयागढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं और इलाज के लिए आए थे.

बेटे ने किया मां को मारने का प्रयास

पढ़ें :-बाबर कादरी मर्डर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परिवार से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि सचिवालय मार्ग प्रतिबंधित क्षेत्र नहीं है, यह सभी के लिए खुला है. मां और उसका बेटा साथ ही चल रहे थे. पूर्वी गेट, जहां हमारे सुरक्षा बल तैनात हैं, वहां दोनों रुक गए, जिसके बाद अचानक बेटे ने चाकू निकाला और अपनी मां के गले पर रख उसे मारने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details