नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वह समाज के सभी वर्गों तक पहुंच गई है.
भाजपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों को यहां संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान के साथ एक सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा है जो कि देश के हर मतदान केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाना और पौधारोपण करना है.