दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सदस्यता अभियान से सभी वर्गों तक पहुंच बनाएं : नड्डा - पार्टी के सदस्यता अभियान

BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वह समाज के सभी वर्गों तक पहुंच गई है. साथ ही नड्डा ने कहा सदस्यता अभियान के साथ एक सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा है. जानें उन्होंने और क्या-कुछ कहा....

BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा

By

Published : Jul 8, 2019, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि वह समाज के सभी वर्गों तक पहुंच गई है.

भाजपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों को यहां संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान के साथ एक सामाजिक उद्देश्य भी जुड़ा है जो कि देश के हर मतदान केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाना और पौधारोपण करना है.

ये भी पढ़ें:हर महीने तेलंगाना का दौरा करेंगे अमित शाह, भाजपा को मिलेगी मजबूती

गौरतलब है कि BJP द्वारा जारी किए गए एक बयान में नड्डा के हवाले से कहा गया, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम काम करते रहे लेकिन हमें इनका मूल्यांकन भी करना चाहिए कि कितने लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और हमारी कोशिशों से पार्टी कितनी मजबूत बन रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details