जयपुर :राजस्थान के जोधपुरजिले में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं
बता दें कि परिवार का एक युवक जिंदा है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.
दरअसल, जिले के ग्रामीण देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो मौके पर एक खेत में 11 लोगों के शव पड़े हुए थे. साथ ही एक युवक घायल पड़ा हुआ था. जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.