नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा प्रणाली पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. उत्तर दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने भाजपा शासित एमसीडी पर बड़े आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी दिल्ली में फोर्थ क्लास के बच्चों को भारत का गलत नक्शा दिखा भी रही है और उन्हें पढ़ा भी रही है. साथ ही नगर निगम वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को भी खराब करने का काम कर रहा है. जिस पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा द्वारा जांच की मांग की गई है.