दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिक्षा प्रणाली पर उठे सवाल, ऑनलाइन क्लास में पढ़ाया जा रहा भारत का गलत नक्शा - wrong map

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा प्रणाली पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि निगम के स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाया और पढ़ाया जा रहा है.

wrong map
शिक्षा प्रणाली

By

Published : Sep 17, 2020, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा प्रणाली पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. उत्तर दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने भाजपा शासित एमसीडी पर बड़े आरोप लगाए हैं.

एमसीडी पर लगा बड़ा आरोप

उनका कहना है कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी दिल्ली में फोर्थ क्लास के बच्चों को भारत का गलत नक्शा दिखा भी रही है और उन्हें पढ़ा भी रही है. साथ ही नगर निगम वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को भी खराब करने का काम कर रहा है. जिस पर स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा द्वारा जांच की मांग की गई है.

पढ़ें :-कोरोना महामारी में ई-लर्निंग के लिए खुद को तैयार कर रहे शिक्षक

इस नक्शे में कश्मीर की जगह पर पाकिस्तान का मैप बना हुआ है, जिसको मौजूदा हालात में पीओके कहा जाता है. जिसे लेकर अब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ही बिगुल बजा दिया है और इस मुद्दे को पार्टी लेवल पर उठाने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details