नई दिल्ली : अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप का नानकपुरा में सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौरा समाप्त हो गया. मेलानिया आज नानकपुरा में दिल्ली सरकार के एक स्कूल में पहुंचीं थी. इस दौरान छात्रों से रूबरू हुई और विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बनीं.
उन्होंने छात्रों के साथ लंबा समय व्यतीत किया और बातचीत करके उनसे जुड़ने की भी कोशिश की.
दरअसल मेलानिया यहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्वारा शुरू की गई 'हैप्पीनेस क्लास' को देखने के लिए आईं है.
इस दौरान मेलानिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बोला कि नमस्ते! बहुत खूबसूरत स्कूल है. पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन के साथ मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। यह भारत की मेरी पहली यात्रा है, यहाँ के लोग इतने स्वागत और इतने दयालु हैं.
पहली महिला बोलीं, 'अमेरिका में मैं 'बीई माई बेस्ट' पहल के माध्यम से भलाई के विचारों को बढ़ावा देने के लिए आप जैसे बच्चों के साथ काम करती हूं. 'बीई माई बेस्ट' के तीन मुख्य कार्य में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, ऑनलाइन सुरक्षा का महत्व और बच्चों की समग्र भलाई शामिल है.
कार्यक्रम के बाद छात्रों ने मधुबनी पेंटिंग संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प को उपहार में दिया.