श्रीनगरःकेंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से यात्रा रोकने की अपील की है. श्रद्धालुओं को सुझाव दिया गया है कि वह वापस लौट जाएं. क्योंकि घाटी में आतंकी घटना होने की आशंका है. सेना के अधिकारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है. इसमें अमेरिकी एम-24 स्नाइपर राइफल भी शामिल है.
केंद्र के निर्णय पर जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'श्रीनगर की सड़कों पर अफरातफरी का माहौल है. लोग एटीएम, पाट्रोल पंपों की तरफ भाग रहे हैं और जरूरत का सामान इकठ्ठा कर रहे हैं. क्या भारत सरकार सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है और कश्मीरियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है?'
अपनें ट्वीटर पोस्ट पर अपने पिता को याद करते हुए वह लिखती हैं 'मुफ्ती साहब हमेशा कहा करते थे कि कश्मीरियों को जो भी मिलेगा उनके अपने देश भारत से मिलेगा. लेकिन आज वही देश उनकी विषेश पहचान को बचाने के लिए जो भी कुछ बचा है उसको लूटने की तैयारी कर रहा है.'
सरकार पर तंज कसते हुए मुफ्ती लिखती हैं, आप एक भी मुस्लिम बहुल्य राज्य का प्यार नहीं जीत पाए. उन्होंने धर्म के नाम पर बांटे जाने के बजाय धर्मनिरपेक्ष भारत को चुना. सरकार ने साफ कर दिया है कि उसने लोगों की जगह क्षेत्र चुना है.