दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा का केंद्र पर तंज- कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने की कलाकारी जोरों पर - mehbooba on situation in jk

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तंज कसते हुए कहा है कि कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए केंद्र सरकार की कलाकारी जोरों पर है. इसी क्रम में उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने का एक अवसर बताया और कहा कि घाटी में अब भी इंटरनेट बंद है.

etvbharat
महबूबा मुफ्ती .

By

Published : Jan 22, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:37 AM IST

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने का एक अवसर बताया है और कहा कि घाटी में अब भी इंटरनेट बंद है.

महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर किए गए एक ट्वीट में कहा गया, 'सामान्य स्थिति दिखाए जाने की कलाकारी जोरों पर है. कश्मीर में अब भी इंटरनेट बंद है और राजनीतिक नेताओं को हिरासत में रखा गया है. बड़े पैमाने पर नजर रखी जा रही है और भारी सैन्य टुकड़ी मौजूद है, फिर भी फोटो खिंचवाने के अवसर जारी हैं.'

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष को हिरासत में रखे जाने पर गत पांच अगस्त से महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही हैं.

वह केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के लाल चौक दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं.

गौरतलब है कि कश्मीर के ज्यादातर क्षेत्रों में अब भी इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं जबकि महबूबा, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला समेत मुख्य धारा के कई राजनीतिज्ञ हिरासत में हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details