दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर मोदी के खसरे में नहीं है, वे इसे भूल जाएंः महबूबा मुफ्ती - कश्मीर

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी को लगता है कि कश्मीर उनके खाता-खसरा में है, तो वे इसे भूल जाएं.

महबूबा मुफ्ती (पीडीपी की अध्यक्ष)

By

Published : Apr 27, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 7:43 PM IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: कश्मीर को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिर से अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी अगर मानते हैं कि कश्मीर उनके खसरे में है, उन्हें इस खसरे को भूल जाना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर पीएम को लगता है कि कश्मीर खसरे में है, तो फिर वो इस खसरे को छोड़ दें. अगर उनको लगता है कि 370 के बिना हमारे रिश्ते की बुनियाद है, तो कश्मीर को छोड़ दें. अब वो कैसे छोड़ना चाहते हैं, यह उनका फैसला है.

महबूबा मुफ्ती

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि कश्मीर भारत का अंग हजारों सालों से है. सिर्फ धारा 370 एक मात्र वजह नहीं है.

मोदी की इस राय पर महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

महबूबा ने कहा कि कश्मीर को खाता-खसरा से जोड़कर ना देखें. हमलोग धारा 370 की वजह से जुड़े हुए हैं. जिस दिन इसे समाप्त कर देंगे, हम इसका विरोध करना शुरू कर देंगे.

Last Updated : Apr 27, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details