दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इल्तिजा की मांग- मां महबूबा सहित देशभर में बंद कश्मीरी कैदी रिहा किए जाएं

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मां महबूबा सहित देशभर की जेलों में बंद नेताओं व अन्य लोगों की रिहाई की मांग की है. पढ़ें खबर विस्तार से...

mehbooba-muftis-daughter-seeks-release-of-kashmiri-detainees
इल्तिजा मुफ्ती

By

Published : Mar 23, 2020, 7:39 PM IST

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू को पत्र लिखकर देशभर की जेलों में बंद कश्मीरी कैदियों की रिहाई की मांग की है.

इल्तिजा ने लिखा, 'जैसा कि आप जानते हैं, मेरी मदर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री सहित हजारों कश्मीरियों को गत वर्ष पांच अगस्त से जेल में रखा गया है. इल्तिजा ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला हुआ है. यह वायरस सामुदायिक प्रसारण से फैलता है. जम्मू-कश्मीर में पहले से ही चार मामलों की पुष्टि हुई है और आने वाले हफ्तों में यह तेजी से बढ़ने वाला है.'

उन्होंने कहा कि इससे निजात पाने के लिए कोई टीका या दवा भी अब तक नहीं बनी है और संक्रमण से बचने के लिए एकांतवास ही सबसे बेहतर विकल्प है. भीड़भाड़ वाली जेल और स्वास्थ्य सेवा की कमी के कारण देश व प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को यह वायरस अपनी चपेट में ले सकता है.

पढे़ं :कोरोना वायरस : लद्दाख, असम और मणिपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन

इल्तिजा ने आगे लिखा, '65 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सांस लेने की बीमारी जैसी अंतर्निहित बीमारी वाले लोग कोविड-19 के संपर्क में जल्दी आते हैं. घाटी के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक देश की जेलों में कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. आप कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उनकी चिंता की कल्पना कर सकते हैं.'

उन्होंने लिखा, 'उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे सभी कैदियों को तुरंत रिहा करने और घर लौटने की अनुमति देने का अनुरोध करना चाहती हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details