दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती को जेल से भेजा गया घर, हिरासत जारी

जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में ली गई महबूबा मुफ्ती को उनके आवास भेजा गया, लेकिन हिरासत हिरासत अब भी जारी रहेगी.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Apr 7, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:17 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके आवास स्थानांतरित कर दिया गया है हालांकि जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत वह अब भी हिरासत में ही रहेंगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मुफ्ती को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने जारी किया है. 60 वर्षीय मुफ्ती को पिछले साल पांच अगस्त को एहतियातन हिरासत में रखा गया था, लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ सख्त पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया.

आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से फेयरव्यू गुपकर रोड स्थानांतरित किया जा रहा है, जो उनका आधिकारिक आवास है.

इसमें बताया गया कि मुफ्ती को स्थानांतरित किए जाने से पहले प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास को तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ जेल का दर्जा दे दिया.

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details