श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद रखने की मांग की है.
एक स्थानीय समाचार पत्र ने इरतिका जावेद का यह नोटिस प्रकाशित किया है, जिसमें लिखा है, 'मैं, इरतिका जावेद D/O जावेद इकबाल शाह निवासी फेयरव्यू हाउस गुप्कर रोड श्रीनगर, कश्मीर 190001. अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद करना चाहती हूं.
नोटिस में लिखा गया है, 'अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिनों की अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.' उसके बाद किसी भी आपत्ति की सुनवाई नहीं की जाएगी.