श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है. इस फैसले पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और पूर्व आईएएस अफसर और जम्मू कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल ने सवाल किए हैं.
कुलगाम के जंगलपोरा में सरपंच के घर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती ने बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले ने घाटी के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं है. जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है जो सेना के माध्यम से हल नहीं होगी. भारत सरकार को अपनी नीति पर फिर से विचार और सुधार करने की जरूरत है.
वहीं, शाह फैसल ने 100 कंपनियों की तैनाती पर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि क्या सरकार 35ए को लेकर कोई कदम उठाने जा रही है.
फैसल ने लिखा है, 'कश्मीर घाटी में अचानक सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों की तैनाती क्यों की जा रही है, किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अफवाह है कि घाटी में कुछ भयावह होने वाला है. क्या यह अनुच्छेद 35ए को लेकर है?'