श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा है. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने पर कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां शोर मचाती हैं.
दरअसल, रैना बारामूला के जवान की शहादत के बाद प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरा देश अपने जवानों पर गर्व करता है. जवान हमारे देश के लिए शहीद होते हैं. हमें इन पर गर्व है. मीडियाकर्मियों से बात करने के दौरान रैना ने पूर्व मुख्यमंत्रियों- महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा.
पाकिस्तानी आतंकियों के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं फारूक अब्दुल्ला
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 से जुड़े फारुक अबदुल्ला के बयान पर रैना ने कहा कि वे राष्ट्रवादी लोगों की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं.फारूक अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. वे पहले भी भारत के सांसद रह चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. पाकिस्तान के आतंकी कई बार उनके ऊपर हमला भी कर चुके हैं. अब वे पाकिस्तानी आतंकियों के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं.
रवींद्र रैना ने कहा 'ऐसे राजनेता देशद्रोही हैं, महबूबा, मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के लोग सबसे बड़े देशद्रोही हैं. इनसे सख्ती से निपटा जाएगा.'
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: NH पर आम लोगों की आवाजाही रोके जाने से भड़के महबूबा-फारूक
370 हटाने के लिए तैयार
भारत के संविधान आर्टिकल 370 से जुड़े सवाल पर रैना ने कहा कि ये घृणा की दीवार है. इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिला है. आर्टिकल 370 और 35A से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के राष्ट्रवादी लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है. इसे हटाया जाएगा.