दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा का भाजपा पर आरोप, डीडीसी चुनाव में करा सकती है ग्रेनेड हमले - Ddc election

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा और उनके समर्थक पर बड़ा आरोप लगाया है. महबूबा ने कहा कि भाजपा चुनाव में लाभ पाने के लिए ग्रेनेड हमले करा सकती है.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Nov 25, 2020, 5:52 PM IST

श्रीनगर :घाटी में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चौंकाने वाला आरोप लगाया कि भाजपा और उनके समर्थक हिंसा का सहारा ले सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से होने वाले डीडीसी चुनाव में लाभ पाने के लिए ग्रेनेड हमले हो सकते हैं.

महबूबा का भाजपा पर आरोप

उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में उतरने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) उम्मीदवारों को दक्षिणी जिलों और कश्मीर के अन्य हिस्सों में प्रचार करने से रोक दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनगर में हमारे उम्मीदवार को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा. महबूबा ने कहा कि भाजपा हमारे अलायंस से घबराई हुई है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर को कंगाल किया जा रहा है : महबूबा मुफ्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details