शिलांग : मेघालय सरकार ने 14 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति देने संबंधी अपना पिछला आदेश मंगलवार को वापस ले लिया और कहा कि कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिलहाल किसी भी प्रकार के समागम से बचा जाए.
राज्य सरकार ने पहले सुरक्षा नियमों का मसौदा तैयार किया था और कहा था कि ईसाई बहुल इस राज्य में गिरजाघर और अन्य उपासना स्थलों को 14 जून से खोलने की अनुमति दी जाएगी बशर्ते वे दिशानिर्देश का पालन करें.
उपमुख्यमंत्री प्रिस्टोन टिनसोंग ने कहा, 'हमने राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उपासना स्थलों को खोलने की अनुमति संबंधी अपना पिछला आदेश वापस ले लिया है.'